श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को वार्षिक सांस्कृतिक समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बाबू कलीराम राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर की पूर्व प्राचार्य श्रीमती उषा रानी द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
इसके अतिरिक्त सम्मानित अतिथिगण के रूप में पीटीए अध्यक्ष श्री उमाकांत, ग्राम चुड़ियाला के ग्राम प्रधान श्री मनोज त्यागी, युवा नेता एवं स्वर्गीय श्री बाबू कलीराम राकेश के पौत्र एवं स्वर्गीय श्री सुरेंद्र राकेश पूर्व विधायक भगवानपुर के पुत्र श्री अभिषेक राकेश आदि द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सम्मानित अतिथिगण के लिए स्वागत गान के साथ किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य के अंतर्गत अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं एकल गान, एकल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में आयशा मलिक बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, गीतिका बीए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा रिया बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकल गायन प्रतियोगिता में सलोनी बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, अरुण बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा सलोनी बीए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में मानसी बीएससी थर्ड सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, लविका बीएससी थर्ड सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा फरीन बीए थर्ड सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में ज्योति ग्रुप ने प्रथम स्थान एवं फरीन ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के गणित विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सचिन कुमार द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही महाविद्यालय के विकास में महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ रामावतार सिंह, मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश एवं महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य श्रीमती उषा रानी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्राध्यापक जंतु विज्ञान डॉक्टर सीपी सिंह द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार की सराहना की तथा महाविद्यालय को शीघ्र स्नातकोत्तर का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि द्वारा महाविद्यालय के विकास हेतु प्रारंभिक प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा भविष्य के लिए बहुमूल्य सुझाव प्रदान किए। श्री अभिषेक राकेश द्वारा भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलते हुए दलितों, पिछड़ों महिलाओं एवं समाज के सभी वर्गों को शिक्षा के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने हेतु महाविद्यालय की भूमिका की संबंध में चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम अवतार सिंह ने की तथा संचालन डॉ आबिदा द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण द्वारा निर्णायक का कार्य किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका ‘सृजन’ का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ आर पी द्विवेदी, डॉ मुहम्मद अब्दुल अलीम अंसारी, डॉ पीयूष पटेल, डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉ आशुतोष डॉ लक्ष्मी मनराल महाविद्यालय के कर्मचारी गण श्री कुलदीप कुमार श्री अशोक कुमार श्रीमती रेखा श्रीमती सुमन श्री रजनीश कुमार गौतम श्री सौरव सिंह श्री इसामपाल श्री ऋतिक श्री सोमपाल श्री शिवम एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा एवं उनके परिजन तथा स्थानीय निवासी गण भी उपस्थित रहे।
अंत में महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं अपने आशीष वचन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।