November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में संविधान दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

दिनांक 26 नवंबर 2025 को श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें साथ ही राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के संबंध में स्मरण उत्सव का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण से हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रगीत गायन हुआ। उसके पश्चात महाविद्यालय के सभागार में आज के ऐतिहासिक दिन को छात्र-छात्राओं के स्मृति पटल पर अंकित करते हुए इस दिन के महत्व को बताया गया।

डॉक्टर आबिदा ने संविधान की उद्देशिका प्रस्तावना को बताते हुए उनकी विशेषता व महत्व पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय श्री राजेंद्र सिंह (प्रथम पीढ़ी) ग्राम कुंजा बहादुरपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री चौधरी भगत सिंह व उनके साथियों के बलिदान पर चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि कैसे स्वतंत्रता सेनानी श्री चौधरी भगत सिंह को वह उनके गांव के लोगों को यातनाएं दी गई तथा उन्हें कोलकाता जेल में रखा गया। गांव के लोगों को फांसी की सजा दी गई। आज भी उनका गांव व क्षेत्र शहीदों पर की गई क्रूरता को भुला नहीं है। और साथ ही पूरा क्षेत्र शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें याद करता है।

डॉ आशुतोष विक्रम ने छात्र छात्राओं को बताया कि आप अपने कर्तव्यों का पालन करें, अधिकार स्वयं मिल जाएंगे।

डॉक्टर अब्दुल अलीम अंसारी ने संविधान की मूल विशेषताओं पर अपने विचार रखे।

प्राचार्य प्रोफेसर सी पी सिंह ने संविधान दिवस के इस ऐतिहासिक दिन पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि बताया कि कैसे हजारों लाखों लोगों के बलिदान के बाद आज हमें स्वतंत्रता व संविधान मिला है हमें अपने संविधान के नियमों का पालन करते हुए व्यवहार करना चाहिए ताकि देश की व्यवस्था व ढांचा सुचारू रूप से कार्य कर सके।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा में उपस्थित रहे।

About The Author