देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर ए सिंह द्वारा ध्वजारोहण एवं तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के उपरांत प्राचार्य महोदय द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा का संदेश पढ़कर सुनाया गया।

घर-घर तिरंगा अभियान की प्रभारी डॉ आबिदा द्वारा संदेश एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित संदेश पढ़कर सुनाया गया तथा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई जिन में डॉक्टर आरपी द्विवेदी, डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा, डॉ श्वेता सिंह एवं डॉ सचिन कुमार की प्रस्तुतियां विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशुतोष विक्रम ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर सीपी सिंह, डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल अलीम अंसारी, डॉ पीयूष पटेल, डॉ लक्ष्मी मनराल, महाविद्यालय के कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मिष्ठान वितरण के पश्चात महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर आर ए सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के वृक्ष महाविद्यालय प्रांगण में लगाए गए।