राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर में सोमवार दिनांक 30 सितंबर 2024 को विज्ञान संकाय के अंतर्गत रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं गणित विषयों की विभागीय परिषदों द्वारा एक संयुक्त एवं एक-एक पृथक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एक बहुविकल्पीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विज्ञान विषयों के प्रश्नों का समावेश किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक विभागीय परिषद द्वारा एक एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिन में कार्यक्रम समन्वयक रसायन विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ आर पी द्विवेदी द्वारा ओजोन लेयर एवं अन्य विषयों पर, कार्यक्रम का संचालन कर रहे जंतु विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह द्वारा बैक्टीरिया, वायरस आदि एवं अन्य विषयों पर।
तथा भौतिक विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ मुहम्मद अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा मल्टीमीडिया एवं अन्य विषयों पर, वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ पीयूष पटेल द्वारा चिकित्सकीय वनस्पतियों एवं अन्य विषयों पर तथा गणित के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सचिन कुमार द्वारा ‘मेरा प्रिय गणितज्ञ’ एवं अन्य विषयों पर अपनी अपनी परिषदों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह द्वारा सभी परिषदों को अपने आशीष वचन प्रदान किए गए।
अतिथि के रूप में आमंत्रित कला संकाय के प्राध्यापकगण डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉ आबिदा, डॉक्टर श्वेता सिंह एवं डॉक्टर लक्ष्मी मनराल उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा कार्यक्रम के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।