राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर ( दिन रात) का शुभारंभ कल दिनांक 03 मार्च 2025 दिन सोमवार को  किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रशासक ,श्री शंभू प्रसाद उनियाल जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ नंदलाल जी समन्वयक, जिला राष्ट्रीय सेवा योजना रुद्रप्रयाग कोऑर्डिनेटर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ.सुभाष कुमार एवं उनके सहयोगी श्री देवेंद्र भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें राष्ट्रीय सेवा योजना पर विशेष रूप से सेवा शब्द पर ध्यान देने की आवश्यकता है और हमें अपने कार्यों से ही राष्ट्र की सेवा में योगदान देना चाहिए। हमें अपने हृदय में स्वप्न अनिवार्य रूप से सजाने चाहिए ।अगर हम स्वप्न सजाएंगे तो निश्चित रूप से वह एक दिन पूर्ण होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला रुद्रप्रयाग के समन्वयक ,डॉ नंदलाल जी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को सात दिवसीय विशेष शिविर के निर्विघ्नम संपन्न होने के लिए के शुभकामनाएं प्रदान की और राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. सुभाष कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ. कपिल , डॉ भारती, डॉ. विकास शुक्ला, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. दिनेश सिंह नेगी, डॉ. दिलीप सिंह, श्री करण सिंह पवार, श्री महावीर, श्री बृजमोहन सिंह, श्री देवेंद्र सिंह ,श्री अनिल कुमार 50 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author