Wednesday, October 15, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय जखोली द्वारा महाविद्यालय परिसर और आसपास के स्थानों पर चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय जखोली द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर 2025 से दिनांक 02 अक्टूबर 2025 तक महाविद्यालय परिसर और आसपास के स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम लगातार किया गया।

इसके साथ-साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई है और सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता रैली स्वच्छता शपथ हरित परिसर स्वच्छ परिसर आदि थीमों पर कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया।

सभी स्वयं सेवियों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि सभी, स्वच्छता को अपने स्वच्छ जीवन स्वस्थ जीवन को ध्यान में रखते हुए सभी छात्र-छात्राओं से इस बात की विशेष अपील की गई है कि हमें अपने जीवन में साफ-सफाई को महत्व देना विशेष महत्व देना चाहिए।

समस्त कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य परम आदरणीय डॉ. माधुरी जी के अध्यक्षता और डॉ. सुभाष कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में किए गए। महाविद्यालय के समस्त गुरुजनों, कर्मचारी गणों एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से अपना-अपना योगदान दिया।

विकसित भारत योजना कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को क्विज में प्रतिभाग भी करवाया गया। माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण भी करवाए गए एवं इराककोश पर छात्र-छात्राओं के पंजीकरण भी करवाए गए।

About The Author