जखोली रुद्रप्रयाग : राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में आज दिनांक 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को महाविद्यालय की संरक्षक एवं प्राचार्य आदरणीय डॉ. माधुरी जी ने तिरंगा लहरा कर घर-घर तिरंगा यात्रा रैली का शुभारंभ किया ।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत घर-घर तिरंगा अभियान में छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी जी द्वारा तिरंगे झन्डे वितरित किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगणों कर्मचारीगणों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा घर-घर तिरंगा यात्रा रैली भव्य स्तर पर निकाली गई।
इस अवसर पर हर घर-घर तिरंगा पैदल यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी जी ने की उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कहा कि- हमारे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम और सम्मान को पूरे देश में फैलाने के लिए घर-घर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को भारत के महान और यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है, जो राष्ट्रीय गौरव गर्ग और सम्मान का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम वास्तविक रूप से भारत माता के उन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और जिनके कारण भारत का मस्तक सदैव गर्व से गौरवान्वित रहा है और हम संपूर्ण भारतीय गौरव और गर्व की अनुभूति करते रहे हैं।
घर घर तिरंगा यात्रा रैली कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुभाष कुमार जी , कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ,राजकीय महाविद्यालय जखोली इकाई द्वारा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. सुभाष कुमार जी ने बताया कि घर-घर तिरंगा रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर इंद्र नगर ,मयाली और मयाली से होते हुए महाविद्यालय परिसर में पहुंचेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगणों में प्रो. देवेश चंद्र जी , प्रोफेसर नंदलाल जी, प्रोफेसर बबीत कुमार बिहान जी, प्रोफेसर कपिल शर्मा जी, डॉ. भारती जी , डॉ. सुमित बिजलवाण जी ,डॉ. सुभाष कुमार जी , कार्यालय अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र पुरोहित जी एवं कार्यालय कर्मचारीगण श्री महावीर लाल जी, श्री देवेंद्र बुटोला जी , एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे