January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़: तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचर्या डाॅ पंकज कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर किया इसके पश्चात सर्व प्रथम सभी छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई।

कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. संदीप कश्यप ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए तम्बाकू के उपयोग से होने वाली हानियां बताते हुए छात्र-छात्राओं को जागृत करने का प्रयास किया और छात्रों को जागरूक करने के लिए भाषण ,पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता, का आयोजन किया गया

आयोजित प्रतियोगिताओं मे शिवानी कुशलवान प्रथम,गौरव नौटियाल द्वितीय एवं आरती तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में आरती राणा प्रथम, गौरव नौटियाल द्वितीय एवं कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में नीरज प्रथम, मनीषा पंवार द्वितीय व कंचन तृतीय स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा नशामुक्ति का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ.संगीता खड़वाल ने बताया कि किस तरह तम्बाकू उत्पाद शरीर के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. नीलम प्रहरी ने अत्यंत रोचकता के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।

वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ.संगीता कैंतूरा ने लत (Addiction) के दुष्प्रभाव बताते हुए छात्र-छात्राओं को नशे के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ.अंचला नौटियाल, डॉ. संगीता सिदोला और डॉ.बिट्टू सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार, डॉ.अखिल गुप्ता, डॉ.शीला बिष्ट, डॉ.नीलांजना अनुसेवकों में श्री सुभाष उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed