राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन ऊंची कूद, खो-खो, कैरम, शतरंज, रस्सी -कूद प्रतियोगिता
का अयोजन किया गया।
कैरम प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सपना प्रथम, आरती रांगर द्वीतीय, एवम उपासना तृतीय। बालक वर्ग में विवेक प्रथम, अमित द्वितीय, व सुभम तृतीय।
शतरंज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आरती प्रथम, सपना द्वितीय, व कृष्णा तृतीय। बालक वर्ग में आयुष सजवान प्रथम, आयुष रावत द्वितीय, एवम् गौरव नोटियाल तृतीय। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आरती रांगर प्रथम व बालक वर्ग में सन्तोष प्रथम।
कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के प्रभारी डा0 राजेश सिंह सदस्य डा0 संगीता कैंतुरा, डा0 संगीता सिदोला वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 पंकज पांडेय, डा0 ,डा0 संदीप कश्यप, डा0 अखिल गुप्ता,डा0 बिट्टू सिंह,डा0 रवि चंद्र, डा0 नीलम प्रहरी। डा0 अंचला नौटियाल,, डा0 निलांजना राजपूत, डा0 उमा पपनोई, महावीर सुभाष, सतपाल, तेग सिंह, राजेन्द्र व गोपाल एवम छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत सहित सभी पदाधिकारी व महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन