Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय थत्युड: छात्र संघ चुनाव में सुभम सजवान बने अध्यक्ष

Img 20231107 Wa0010

राजकीय महाविद्यालय थत्युड में आज। दिनांक 7नवम्बर 2023 को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए। प्रातः 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। छात्र संघ कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर सुभम सजवान निर्विरोध, सचिव पद पर आयुष निर्विरोध, सह सचिव पद पर रचना निर्विरोध, और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सुमित रावत 97वोटो से विजयी रहे।

उपाध्यक्ष पद व कोषाध्यक्ष पद कोई वैध प्रत्याशी नही पाया गया। विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार ने शपथ ग्रहण करवाई। चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए महाविद्यालय परिसर में तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई,व एस0 आई0 राहुल थापा अपनी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

चुनाव प्रभारी डॉ0 उर्वशी पंवार व टीम सदस्य डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 रवि चन्द्र डॉ0गुलनाज़ फातिमा, मुख्य अनुशासक प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल, अनुशासक कला संकाय डॉ0 संदीप कश्यप, अनुशासक विज्ञान संकाय डॉ0 अखिल गुप्ता, ने मतदान बूथ व परिसर मे छात्र छात्राओं पर पैनी नजर रखी।

मतदान को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय में करीब 50प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे छात्राओं ने ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मतदान केंद्र पर डॉ0 नीलम,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 जयश्री थपलियाल,डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, राकेश पैन्यूली, दिनेश ममगाई, युद्धवीर सिंह, निर्मला कैलाश रूक्मणि इत्यादि मोजूद रहे।

About The Author