Tuesday, September 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय थत्युड मे करियर काउंसलिंग सेल के अंर्तगत हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Img 20240520 133654

राजकीय महाविद्यालय थत्युड मे करियर काउंसलिंग सेल के अंर्तगत प्रभारी प्राचार्य प्रो विरेन्द्र लिंगवाल के मार्गनिर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का सुभारम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ0 अनिल शाह ने छात्र -छात्राओं को बारहवी के बाद बेहतरीन करियर विकल्प जैसे मेडीकल, पैरा मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षण, डिफेंस आदि क्षेत्रों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

साथ ही। किस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाती है। गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डा0संगीता सिदोला ने फूड एवम न्यूट्रीशियन के क्षेत्र में बेहतर करियर विकल्प के विषय मे जानकारी दी।

कार्यक्रम का सफ़ल संचालन प्रभारी करियर काउंसलिंग डॉ0 नीलम प्रहरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, गैर शिक्षक कर्मचारीगण एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author