राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में गृह विज्ञान विभाग्याध्यक्ष डॉ संगीता सिदोला के संयोजन में छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
डॉ संगीता सिदोला ने छात्रों को शरीर में पौष्टिक भोजन का लाभ बताया साथ ही साथ बच्चो को बताया की घर का बना भोजन किन मायनो में बाजार के भोजन से बेहतर है और कैसे फ़ास्ट फ़ूड से बचकर हम एक पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन का विकल्प अपना सकते है।
छात्रों में एक क्विज प्रतियोग का आयोजन भी करवा गया। जिसमे रेशिका बी ए तृतीय सेमेस्ट प्रथम स्थान , राधिका बी ए 1 सेमेस्टर द्वितीय स्थान और सिमरन बी ए 1 सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही। कार्यकर्म में डॉ संदीप कश्यप , डॉ नीलम , डॉ रवि चंद्रा , सलोनी, किरण, इशिका आदि शामिल रहे।