आज दिनांक 20-10-2023 को ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के एण्टी ड्रग सेल एवं आई॰क्यू॰ए॰सी॰ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय भ्रमण कर लोगो को नशे तथा नशा युक्त सामग्री के सेवन के विद्धवन्सकारी परिणामों से जागरूक किया।
भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम एण्टी ड्रग सेल के नेतृत्व में टीम वन विभाग देवप्रयाग की नर्सरी में पहुंची जहां नर्सरी के समस्त कर्मचारियों को एण्टी ड्रग सेल के सदस्यों तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किसी भी प्रकार का नशा न करने की अपील की गयी।
तत्पश्चात एण्टी ड्रग सेल एन०एच 56 पर सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों से मिली तथा सेल ने समस्त मजदूरों को नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० मो० इल्यास ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।
साथ ही एण्टी ड्रग सेल के संयोजक डॉ० मो० आदिल द्वारा देवप्रयाग के क्षेत्रीय लोगों से नशे के खिलाफ मुहिम में साथ देने की अपील की। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान डॉo/ रन्जू उनियाल, डॉ० सोनिया, डॉ० प्रियका, डॉ० यतिन काला, दीपक चौहान जी एवं बलूनी जी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज की छात्रा वर्षा को मिली प्रतिष्ठित INSPIRE फेलोशिप
हरिद्वार- विधान सभा चुनाव-2027 को लेकर कांग्रेस सेवादल ने किया बैठक का आयोजन
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 5100 कंबल एवं उपयोगी वस्त्रों का 31 दिसंबर तक होगा कंबल वितरण