Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के डॉ महेशानंद नौड़ियाल प्रांतीय ट्रेनर हेतु नामित

Img 20231104 Wa0022

ओंकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर (संस्कृत) डॉ महेशानंद नौड़ियाल को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं पर्यटन विभाग , उत्तराखण्ड द्वारा देवप्रयाग में दस दिवसीय (01-10 सितंबर 2023 ) हेरिटेज टूअर गाइड ट्रेनिंग में प्रभावी ट्रेनिंग सत्र के आधार पर समर्पित मीडिया सोसायटी द्वारा उत्तराखंड के प्रांतीय ट्रेनर हेतु नामित किया गया है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रों• प्रीति कुमारी नें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं महाविद्यालय परिवार नें बधाइयाँ दी ।

About The Author