ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्राचार्य प्रो. प्रीती कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र -छात्राओं को मतदान के बारे में जागरूक किया ।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर समिति के नोडल डॉ मोहम्मद इलयास नें कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए क्योंकि मतदान भविष्य का विधाता होता है।
युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । इस अवसर पर डॉ0 पारुल, डॉ0 आदिल ,डॉ0सोनिया , डॉ0 रंजू उनियाल एवं डॉ० सुबोध मौजूद रहें ।