ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 01 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई का एक दिवसीय नियमित शिविर का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

प्रो० प्रीति कुमारी द्वारा स्वयंसेवियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया, साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय पहुंच पैदल मार्ग की झाड़ियों का कटान किया गया, एवं सफाई की गई।

इस अवसर पर डॉ० अर्चना धपवाल, डॉ० सोनिया, डॉ० एम० एन० नौडियाल, श्री सूरज ,एवं स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



About The Author