ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 28.5.24 को सत्र 2024- 25 के लिए संबद्धता विस्तारीकरण हेतु श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण समिति के संयोजक (कला) प्रोफेसर महंत मौर्य रहे एवं संयोजक (विज्ञान) प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा रहे।
इनकी अध्यक्षता में समिति ने महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया एवं सभी प्रपत्रों को भी जाँचा ।
इस दौरान महाविद्यालय में संबद्धता के नोडल अधिकारी डॉ नौढ़ियाल द्वारा समिति के सदस्यों को सभी दस्तावेज एवं भौतिक सामग्री से रूबरू करवाया गया ।समिति ने महाविद्यालय की पुस्तकालय ,प्रयोगशाला ,व्याख्यान कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया और विश्वविद्यालय को संबद्धता विस्तारीकरण हेतु आख्या प्रेषित की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल द्वारा निरीक्षण समिति को महाविद्यालय का भ्रमण करवाया गया एवं महाविद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
निरीक्षक मंडल में डॉ प्रताप सिंह बिष्ट , डॉ वंदना , डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ शालिनी रावत, प्रो. ए. न. सिंह एवं लोक निर्माण विभाग से श्री यतेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।