नरेन्द्रनगर : कारगिल विजय दिवस के मौके पर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कारगिल युद्ध मे शहीद हुये वीर जवानों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम मे बोलते हुये प्राचार्य प्रो॰ राजेश कुमार उभान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की तारीख में एक अहम दिन है I इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जिस तरह से कारगिल युद्ध मे हमारे वीर जवानो ने मुल्क के लिए अपनी सहादत देकर विजय दिलाई उनकी इस शौर्य गाथा को हर एक भारतीय युवा तक अवश्य पहुंचना चाहिए ताकि वह भी देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए संकल्पित रहें I
वही डॉ॰ विजय प्रकाश ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि यह दिन देश कि संप्रभुता की रक्षा करने वाले भारतीय जाबाजों के साहस और बलिदान का सम्मान हैं ।
इस अवसर पर अपने वीर शहीदों की याद मे महाविद्यालय परिसर मे पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार ने किया।
इस मौके पर डॉ॰ राजपाल सिंह रावत, डॉ॰ सुधा रानी, डॉ॰ सृचाना सचदेवा, डॉ॰ विजय प्रकाश, डॉ॰ संजय महर, डॉ॰ यू॰ सी॰ मैठानी, डॉ॰ विक्रम बर्तवाल, डॉ॰ नताशा, डॉ॰ आराधना सक्सेना, डॉ॰ सोनी, डॉ॰ ज्योति, डॉ॰ जितेंद्र नौटियाल सुरवीर दास, अजय, लक्ष्मी, रंजना जोशी, विशाल त्यागी आदि सभी स्टाफ के साथ छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें I