December 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Img 20231214 Wa0012

 

नवल टाइम्स न्यूज़, 14- 12- 2023 : आज राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने किया। डिजिटल लिटरेसी के बारे में जानकारी आइक्यूएसी के समन्वयक श्री परमानंद चौहान ने दी।

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में मोबाइल में विभिन्न प्रकार के एप का उपयोग छात्र-छात्राओं को करना चाहिए, जिनके माध्यम से डिजिटल लिटरेसी प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने गूगल फॉर्म भरना, ई- मेल आईडी बनाना व ई- मेल भेजना, गूगल ड्राइव में स्टोरेज, , यूट्यूब पर पाठ्य सामग्री, गूगल क्रोम इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही गूगल क्लास के माध्यम से किस प्रकार से घर से भी अपनी कक्षाएं सुचारू रूप से चला सकते हैं व गूगल मीट से किस प्रकार ऑनलाइन कक्षाएं ली जाती हैं इसे भी समझाया।

इसके पश्चात कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को गूगल फार्म भरवाया।

इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मंजू कोगियाल भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर ब्रीश कुमार, समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री संदीप कुमार, अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री चतर सिंह , सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष श्री विनोद चौहान और अनु सेवक रोशन रावत एवं मोहन लाल ने सहयोग किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने डिजिटल लिटरेसी का ज्ञान प्राप्त किया और सभी ने बड़ी रुचि से गूगल फॉर्म सबमिट भी किया।

About The Author