Tuesday, October 14, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में दो दिवसीय ऑनलाइन बूट कैंप का हुआ समापन

Img 20240215 Wa0009

दिनाँक 14 एवं 15 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढवाल में उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय ऑनलाइन बूट कैंप का आयोजन किया गया ।

देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ0 मधुबाला जुवाँठा ने बताया कि इस दो दिवसीय ऑनलाइन बूट कैंप में भारतीय उद्यमिता संस्थान के प्रशिक्षकों मिस्टर रजत एवं मिस्टर सुमित ने स्टार्टअप एवं एक सफल उद्यमी बनने के विभिन्न पहलुओ आईडिया जेनरेशन, बिजनेस प्लान , टीम बिल्डिंग,नए उद्योगों का सृजन करना, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध प्राकृतिक एवं भौतिक संसाधनों में व्यवसाय की संभावनाओं , बाजार में उत्पादन की माँग,ग्राहक संतुष्टि swot विश्लेषण एवं व्यवसाय मॉडल कैनवास के सम्बन्ध में छात्र- छात्राओं को विस्तृत जानकारियां दी ।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में दिनांक 22 फरवरी से 4 फरवरी 2024 तक 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत विषय- विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न जानकारियां प्रदान की जायेंगी जो महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं स्थानीय युवाओं को स्टार्टअप एवं उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने में सहायता प्रदान करेंगी ।

डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड , स्थाई निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र ,बैंक खाता विवरण की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है ।

About The Author