Tuesday, October 14, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में मनाया कारगिल विजय दिवस

Img 20240726 Wa0010

आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग , टिहरी गढ़वाल में कारगिल के शहीदों की याद में मनाया कारगिल विजय दिवस।

प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजू कोगियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी )के नेतृत्व में कारगिल विजय में शहीद हुए अमर शहीदों को वॉल्स ऑफ हीरोज पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर ब्रीश कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल) श्री संदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, डॉ दिनेश चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, श्री परमानंद चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, डॉ मधु बाला जुवाठा असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, श्री चतर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, श्री भुवन चंद डिमरी प्रयोगशाला सहायक, श्री अनिल सिंह नेगी एवं श्रीमती रीना अनु सेवक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

About The Author