December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में दो दिवसीय बूट कैंप का हुआ समापन

Img 20241121 Wa0013

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में देवभूमि उद्यमिता योजना की ओर से दिनांक 20-21 नवंबर 2024 को दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया।

बूट कैंप का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल द्वारा किया गया। बूट कैंप के प्रथम दिन विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित श्री दीपक चौहान ने देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की ओर से छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार हेतु अनेक उपाय सुझाए।

उन्होंने स्वरोजगार के लिए उपलब्ध स्थानीय संसाधनों का उपयोग अपने करियर के लिए करने हेतु प्रेरित किया एवं उन्हें उद्यमिता के लिए आगे आने हेतु जागरूक किया। श्री दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे उद्यमिता विकास के संबंध में भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ को वर्तमान में अवसरों की पहचान कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे कि उन्हें नौकरी के लिए किसी के ऊपर निर्भर ना होना पड़े।

उन्होंने यह भी बताया कि छात्र-छात्राओ को पढ़ाई के साथ-साथ उद्यमिता में भी अपने कौशल को निखारना चाहिए। अनेक सफल उद्यमियों की कहानियों के माध्यम से छात्र-छात्राओ को उद्यमिता को अपनाने हेतु प्रेरित किया।

बूट कैंप के दूसरे दिन देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की ओर से विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित डॉक्टर सुमित ने छात्र-छात्राओ को सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही वित्तीय सहायता के संबंध में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि नौकरी केवल एक व्यक्ति के लिए होता है जबकि उद्यमी पूरे पीढ़ी के लिए अवसर उपलब्ध करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी के बजाय उद्यमिता को अपनाने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य बताया कि यह बूट कैंप छात्र-छात्राओ के करियर के लिए अत्यंत सार्थक साबित होगा।

उद्यमिता विकास योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवांठा ने देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की ओर से उपस्थित विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ने के लिए सरकार की ओर से हर तरह की मदद की कोशिश की जा रही है।

आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ0 परमानंद चौहान ने मंच संचालन किया तथा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बूट कैंप में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।



About The Author