आज दिनांक 7 फरवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के हिंदी विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मंजू कोगियाल द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि प्रत्येक विभाग द्वारा जो भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, उनका उद्देश्य केवल विद्यार्थियों में छिपी उन तमाम प्रतिभाओं और कौशलों को उभरना है जो वह भय एवं आत्मविश्वास की कमी के कारण उजागर नहीं कर पाते हैं। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए समय समय पर प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
हिंदी विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था ”हिंदी साहित्य के विकास में उत्तराखंड के साहित्यकरों का योगदान”
जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी अंजली, बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, दूसरा स्थान प्राप्त किया संजना, बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर,
और तीसरा स्थान प्राप्त किया अंशिका रावत और तनिष्क रावत, बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर।
दूसरी प्रतियोगिता के रूप में विभाग द्वारा ” *जौनसारी तथा जौनपुरी लोकगीत”* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर ईशा बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर,
दूसरे स्थान पर जिया, बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर, और तीसरा स्थान प्राप्त किया सचिन डंगवाल एवं सुहानी चौहान क्रमशः बी. ए. चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ मंजू कोगियाल ने आज के सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्राध्यापकों , कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री परमानंद चौहान, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार, अंग्रेजी विभाग की
विभागाध्यक्ष डॉ दुर्गेश, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र, राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधुबाला जुवांठा, श्री विनोद चौहान, श्री सुशील कुमार कुकरेती ,श्री भुवनचंद्र डिमरी, श्री दिनेश पंवार, श्री रोशन रावत, श्री अनिल कुमार, श्रीमती रीना एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।