आज दिनांक 15 फरवरी 2025 को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से विभागीय परिषद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष परमानंद चौहान ने छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 दुर्गेश कुमारी, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मधुबाला जुवांठा निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहे। परिणाम की घोषणा राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मधु बाला जुवाँठा द्वारा किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, सुहानी चौहान द्वितीय एवं जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में अंशिका रावत प्रथम पूनम द्वितीय, जिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं क्विज प्रतियोगिता में सुहानी चौहान प्रथम पूनम द्वितीय एवं हरीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री परमानंद चौहान ने कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तथा कार्यालय से श्री भुवन चंद श्री रोशन सिंह रावत श्री अनिल सिंह श्रीमती रीना एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author