देवभूमि उद्यमिता योजना एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 11 एवं 12 फरवरी 2025 दून विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप सम्मिट में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के छात्र हरीश कुमार ने प्रतिभाग किया।

हरीश कुमार छात्र (B.A. 4th सेमेस्टर) ने इस मेगा स्टार्टअप एग्जिबिशन सबमिट में स्वयं के द्वारा तैयार किए गए मॉडल सोलर लाइट इन्सेक्ट ट्रैप का प्रदर्शन किया ।

छात्र ने सोलर एनर्जी से एक ऐसे कीटनाशक यंत्र का निर्माण किया है जो पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से उपयोगी है । महाविद्यालय की देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवांठा ने बताया कि छात्र के इस इनोवेशन के लिए डॉ0 रंजीत कुमार सिन्हा सचिव उच्च शिक्षा विभाग द्वारा हरीश कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर छात्र का उत्साहवर्धन किया गया।

इस दो दिवसीय सबमिट में मौजूद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 परमानंद चौहान ने हरीश कुमार को इस नवाचार के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि अन्य छात्रों को भी हरीश कुमार से प्रेरणा लेनी होगी ताकि वे इस प्रकार के मंच के माध्यम से अपने कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें । महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने हरीश कुमार को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

About The Author