October 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में कार्यक्रम के पांचवें दिन  छात्रों ने जानीं सरकार की योजनाएं और सीखा व्यवसायिक प्रोजेक्ट बनाना

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में चल रही 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत पांचवें दिन का आयोजन उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस दिन का मुख्य आकर्षण रहा—छात्रों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और बिजनेस प्रोजेक्ट मॉडल पर कार्य करवाना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिता त्रिवेदी भट्ट, जो कि रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर से टेक्निकल एक्सपर्ट हैं, ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों को सरकारी योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) आदि की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा कैसे स्वरोजगार की ओर बढ़ सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस मॉडल कैनवस की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कैसे एक विचार को व्यावसायिक रूप देकर उसे सफल स्टार्टअप बनाया जा सकता है। छात्रों ने टीम बनाकर स्वयं का एक बिजनेस प्रोजेक्ट तैयार किया और उसका प्रस्तुतिकरण भी किया, जिससे उन्हें प्रैक्टिकल एक्सपोजर और वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने भी छात्रों को स्वावलंबन, नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों ने पूरे जोश और लगन के साथ सत्र में भाग लिया और बताया कि इस प्रकार की जानकारी उन्हें भविष्य में उद्यमी बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती है।

आज के कार्यक्रम में छात्रों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की गहन जानकारी के साथ ही बिजनेस मॉडल कैनवस की विस्तृत समझ और व्यवसायिक प्रोजेक्ट पर कार्य करने के विषय में बताया गया नवाचार और स्वरोजगार की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया

About The Author