December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में बड़े ही धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

आज 15 -08 – 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल ने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को संस्था के प्रति समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ रह कर यही देश की सच्ची सेवा है, पर बल दिया।

राष्ट्रगान की समाप्ति के पश्चात महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने उच्च शिक्षा निदेशालय के द्वारा भेजे संदेश को प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के बीच पढ़ कर सुनाया।

महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

फिर महाविद्यालय के बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी हिमानी ने राष्ट्र गीत गया। फिर महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ब्रीश कुमार , डाक्टर संदीप कुमार, शिक्षणेतर कर्मचारियों में श्री सुशील चंद्र कुकरेती, श्री भुवन चंद डिमरी , श्री रोशन रावत, श्री अनिल नेगी ,रीना पवार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author