November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित

आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में कार्यक्रम के संयोजक श्री संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें उत्तराखंड के जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की अपनी अद्वितीय सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है।

इस राज्य की जनजातीय आबादी विशेषकर जौनसारी, थारू, भोटिया, राजी और बुक्सा जनजातियाँ—अपनी विशिष्ट पहचान, जीवन-शैली और सांस्कृतिक विरासत के कारण विशेष स्थान रखती हैं। इनके गौरव, योगदान और समृद्ध इतिहास को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को ‘जनजाति गौरव दिवस’ मनाया जाता है।

भारत सरकार द्वारा इस दिवस को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी ‘भगवान बिरसा मुंडा’ की जयंती के अवसर पर घोषित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज की पहचान को मजबूत करना, उनके अधिकारों को संरक्षण देना और उनके योगदान को मुख्यधारा में लाना है।

उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में यह दिवस विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां की जनजातियाँ सदियों से हिमालयी संसाधनों के संरक्षण, लोक-संस्कृति और पारंपरिक ज्ञान को जीवित रखे हुए हैं। महाविद्यालयों में जनजातीय इतिहास, संघर्ष और गौरवशाली योगदान पर विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए । जिसमें यह दिवस जनजातीय समाज के लिए सम्मान का प्रतीक है, परंतु शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक अवसरों और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में अभी भी सुधार की आवश्यकता है।

उत्तराखंड में जनजाति गौरव दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पुनर्जीवन है—एक ऐसा अवसर जो हमें यह याद दिलाता है कि जनजातीय समाज हमारे इतिहास, संस्कृति और प्रकृति के संरक्षण में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह दिवस समाज में समरसता, सम्मान और समानता की भावना को पोषित करता है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रीश कुमार , राजमोहन सिंह रावत एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में भुवन चंद्र डिमरी, सुशील चंद्र, रोशन सिंह,अनिल सिंह नेगी, मोहनलाल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

About The Author