आज दिनांक 18 -11-2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवी वर्षगाँठ के अवसर पर नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधु बाला जुवांठा द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय की नशामुक्ति प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. मधु बाला जुवांठा ने भारत सरकार की केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत के संकल्प को पूरित करने की दिशा में पाँच वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं चुनौतियों के संदर्भ में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत छः करोड युवा ,चार करोड़ महिलाएँ,साढ़े चार लाख से अधिक शैक्षणिक संस्थान एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थान,आध्यात्मिक संगठन एवं धर्म गुरुओं ने इस अभियान से जुड़कर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । “युवा शक्ति एवं नशा मुक्ति :राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका” विषय पर निबंध में अंजली प्रथम, रितिका द्वितीय एवं शिवानी बडोनी तृतीय स्थान पर रहीं वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमीषा चौहान प्रथम,सपना द्वितीय एवं ईशा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
निर्णायक मंडल में डॉ. मंजू कोगियाल विभागाध्यक्ष हिन्दी,डॉ. ब्रिश कुमार विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉ. दुर्गेश कुमारी विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी,डॉ. दिनेश चंद्रा विभागाध्यक्ष इतिहास शामिल रहे
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं के साथ ही औरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है ताकि नशामुक्त एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में सभी अपना योगदान दे सकें।
प्राचार्य ने प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं व कार्यक्रम आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को नशामुक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने हेतु प्रतिज्ञा स्वरूप शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में भुवन चंद डिमरी,अनिल नेगी एवं अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार