आज दिनांक 29 अप्रैल 2023 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में लाइफ स्किल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास समान रूप से होना जरूरी है।

प्राचार्य ने कहा कि लाइफ स्किल के अंतर्गत ध्यान एवं योग के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को कौशल विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षित होने हेतु प्रेरित किया।

  कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने नताशा एवं यशोदा द्वारा छात्रों को मन एकाग्र करने की कला सिखायी गयी। इसके लिए उन्होंने अनेक प्रकार की विधियों को छात्रों के साथ साझा किया।

उन्होंने बताया कि हम मन और बुद्धि पर नियंत्रण कर अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को ध्यान भी कराया गया तथा ध्यान के माध्यम से किस प्रकार हम मन को नियंत्रित कर सकते हैं इसके बारे में उन्होंने छात्रों को विस्तार से बताया तथा छात्र छात्राओं को ध्यान अपने दैनिक जीवन में अपनाने को प्रेरित किया।

महाविद्यालय के आईक्यूएसी के संबंध में श्री परमानंद चौहान ने नई शिक्षा नीति 2020 हेतु कौशल विकास कोर्स पर छात्र-छात्राओं से विचार विमर्श किया। शासन द्वारा प्रस्तावित अनेक कौशल विकास कोर्स में से स्थानीय आवश्यकता के अनुसार कोर्स के चयन पर छात्रों को बताया गया एवं उनकी राय ली गई ।

छात्र-छात्राओं ने गूगल फॉर्म के माध्यम से भी अपने रूचि के अनुसार कौशल विकास कोर्स के संबंध में सुझाव प्रेषित किए। छात्रों ने चर्चा के दौरान भी अपने पसंद के अनुसार कौशल विकास कोर्स के बारे में महाविद्यालय को बताया । महाविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर की समन्वयक डॉ0 मधु बाला जुवांठा ने स्टार्टअप नीति के संबंध में जानकारी छात्रों के समक्ष विस्तार से रखी।

उन्होंने बताया कि अब छात्रों को नौकरी चाहने वाला नहीं अपितु नौकरी देने वाला बनना होगा, इसके लिए सरकार स्टार्टअप के माध्यम से अनेक सुविधाएं एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रों को पढ़ाई के साथ स्वरोजगार पर भी ध्यान देना होगा नए विचारों एवं नवाचारों के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं तथा महाविद्यालय की ओर से उन्हें हर संभव मदद किया जाएगा। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जैसे मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया सीड निधि योजना आदि के माध्यम से आकर्षक वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने उत्तराखंड के स्टार्टअप योजना 2023 के बारे में भी पावर पॉइंट के माध्यम से छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ब्रीश कुमार,श्री संदीप कुमार ,डॉक्टर दिनेश चंद्र श्री चतर सिंह,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेशमा बिष्ट, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार,श्री दिनेश सिंह श्री सुशील चंद्र,श्री अनिल सिंह श्री भुवन चंद,श्री रोशन सिंह रावत, श्रीमती रीना,श्री मोहनलाल आदि उपस्थित रहे।