आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्व एड्स दिवस की अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग के नर्सिंग ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक थे।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवायोजन के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और एड्स नामक बीमारी के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस बीमारी का एकमात्र इलाज जागरूकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीमारी के बारे में भारत में सर्वप्रथम 1986 ईस्वी में पता चला था जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे पहली बार 1 दिसंबर 1988 ई से मनाना प्रारंभ किया था।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि किस प्रकार से एड्स नामक बीमारी फैलती है और किस प्रकार से इससे बचा जा सकता है|उन्होंने जोर देकर कहा कि विवाह करने से पूर्व लड़का – लड़की को अपने -2 खून की जांच करवानी चाहिए| इसके पश्चात महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ परमानंद चौहान ने कहा कि यूएनओ ने भी सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना तीसरा उद्देश्य स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रखा है।
उन्होंने कहा कि विकास ऐसा होना चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषित न हो क्योंकि पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण भी विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार ने सभी स्वयंसेवियों को अपना आशीर्वचन दिया, साथ ही मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का धन्यवाद भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ मंजू कोगियाल, डॉक्टर दुर्गेश कुमारी, डॉक्टर मधुबाला जुवांठा जबकि प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर ब्रीश कुमार , डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ दिनेश चंद्र एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में प्रयोगशाला सहायक भुवन चंद्र डिमरी अनुसेवक रोशन रावत, रीना पंवार और बड़ी मात्रा में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


More Stories
भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन