समग्र देश कल गौरवान्वित हुआ जब तीनों लोकों के अधीश्वर प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्रतिष्ठा दिव्य और भव्य राममंदिर में हुई ।

आज पाबौ की जनता परम हर्षित और गौरवान्वित है जब वीणायाणि माँ सरस्वती का मंदिर नवनिर्मित महाविद्यालय का लोकार्पण हो रहा है।

उक्त विचार महाविद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा व्यक्त किये गये।

समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी के स्वागत के साथ हुआ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा, प्राध्यापकों एवम् छात्राओं द्वारा माल्यार्पण एवम् पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।

महाविद्यालय में उक्त भवन का उद्घाटन करने के उपरांत खुड़ेस्वरी मैदान में माननीय मंत्री द्वारा तीन करोड़ पिचासी लाख 37 हजार की धनराशि से निर्मित होने वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास किया गया ।

इस अवसर पर 1.9 करोड़ की धनराशि से मुख्य मार्ग से महाविद्यालय तक निर्मित होने वाली सड़क के कार्यों का भी शिलान्यास किया गया I

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा, डॉ0 रजनी वाला, डॉ0 गणेश चन्द्र, डॉ0 मुकेश शाह, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 जय प्रकाश पंवार, डॉ0 सरिता, महेश सिंह, विजयेन्द्र सिंह, सोनी अनुराधा, महाविद्यालय के विधार्थी एवम् पाबौ क्षेत्र की लगभग चार हजार लोग उपस्थित रहें।