राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल मे प्राचार्य डॉ० सत्य प्रकाश शर्मा के अध्यक्षता मे हिंदी विभाग द्वारा विभागीय परिषदीय कार्यक्रम के तहत प्रश्न माला एवं पोस्टर प्रतियोगिताओ का सफल आयोजन किया गया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन मे कहा कि एक भाषा के रूप मे हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है।
हिंदी भाषा बहुत ही सरल, सहज और सुगम भाषा है जिस कारण यह हमे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान और गौरव प्रदान करवाती है। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० सरिता द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओ को बताया कि भारतीय भाषाओं मे केवल हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जिसे संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को राष्ट्रभाषा के रूप मे स्वीकार किया था।
इस निर्णय को महत्व देने के लिए और हिन्दी के उपयोग को प्रचलित करने के लिए वर्ष 1953 के उपरांत हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। यह समस्त भारत मे आर्थिक, धार्मिक और राजनीतिक सम्पर्क माध्यम के रूप मे प्रयोग के लिए सक्षम है। इसलिए हिंदी भाषा को सीखना आवश्यक है।
आज के इन प्रतियोगिताओं मे महाविद्यालय मे अध्ययनरत बी०ए० प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया| आज की इस कार्यक्रम मे इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अनिल शाह, अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० मुकेश शाह, वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० गणेश चंद, शिक्षाशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० सौरभ सिंह तथा संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० कैलाश चंद भट्ट ने निर्णायक मंडल के रूप मे अपना योगदान दिया।
प्रश्न माला प्रतियोगिता मे कु० साक्षी, कु० संजना तथा कु० ज्योति (टीम A) ने प्रथम स्थान, कु० साक्षी, कु० काजल, कु० रीतिका (टीम C) ने द्वितीय स्थान और कु० काजल, श्री हिमांशु तथा कु० कामनी (टीम D) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पोस्टर प्रतियोगिता मे कु० साक्षी (बी०ए० प्रथम सेमेस्टर) प्रथम स्थान, कु० रचना द्वितीय स्थान तथा कु० साक्षी (बी०ए० तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम मे डॉ० जयप्रकाश पवार सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।