श्री देव सुमन के बलिदान दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था “भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में श्री देव सुमन जी का योगदान।”
निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को श्री देव सुमन जी के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए उन कार्यों से परिचित करवाना था जिन्होंने भारत के स्वाधीनता आंदोलन पर व्यापक प्रभाव डाला।
प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के राजनीति विभाग के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंत में राजनीति विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुनीता चौहान द्वारा श्री देव सुमन के द्वारा टिहरी रियासत में नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने हेतु किए गए प्रयासों को छात्रों के सम्मुख रखा गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा ने भी श्री देव सुमन द्वारा किए गए आंदोलन का उल्लेख किया एवं उनके बलिदान व त्याग को सम्मान देते हुए छात्र-छात्राओं को उनका अनुसरण करने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान कुमारी शिवानी, द्वितीय स्थान कुमारी साक्षी और तृतीय स्थान कुमारी तान्या चमोली ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कुल 20 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।