December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में हुआ गढ़भोज दिवस का आयोजन

Img 20241007 Wa0244

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को गढ़भोज दिवस का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के शीर्षक थे “उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन का पोषक महत्व” एवं “उत्तराखंड की परंपरागत फसलों का औषधीय महत्व।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे और बताया कि किस प्रकार वैश्वीकरण के दौर में उत्तराखंड राज्य की फसलें न सिर्फ राज्य एवं देश में प्रचलित हो रही हैं, बल्कि इनका बाजार विदेश में भी बढ़ता जा रहा है और यह फैसले न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया उत्तराखंड राज्य में उगने वाली फसलों का उत्पादन न सिर्फ आर्थिक रूप से अच्छा है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विषय की प्राध्यापिका डॉ.तनुजा रावत ने किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.रजनी बाला, डॉ.गणेश चंद, डॉ.मुकेश शाह,डॉ.सुनीता चौहान, डॉ.सौरभ सिंह, श्री दीपक कुमार, डॉ.सरिता एवं डॉ.धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।

About The Author