आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ,पौड़ी गढ़वाल के स्मार्ट रूम में इतिहास विभाग के द्वारा इतिहास विभागीय परिषद के अंतर्गत दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा जी द्वारा की गयी। प्रथम भाषण प्रतियोगिता जिसका शीर्षक ” उत्तराखंड की संस्कृति एक सम्यक का अध्ययन” के अंतर्गत इतिहास के छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० शिवानी बी. ए VI सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कु० भूमिका, बी.ए IV सेमेस्टर तृतीय स्थान सौरव कुमार बी. ए VI सेमेस्टर एवं सांत्वाना पुरस्कार गौरव कुमार को प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. गणेश चंद्र (विभाग अध्यक्ष वाणिज्य ) एवं डॉ.मुकेश शाह (विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र) ने अहम भूमिका निभाई।
इसके पश्चात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ” सिंधु घाटी सभ्यता की सामाजिक स्थिति” निबंध प्रतियोगिता में इतिहास के छात्र छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर नीरज बी.ए IV सेमेस्टर, शिवानी बी.ए VI सेमेस्टर द्वितीय स्थान, भूमिका IV सेमेस्टर तृतीय स्थान एवं सौरभ कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।विभागीय निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. धर्मेंद्र सिंह (विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग) एवं डॉ. सरिता(विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग) के द्वारा किया गया ।
विभागीय इतिहास परिषद कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.धनेंद्र कुमार पंवार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश जी के द्वारा छात्र-छात्राओं को सभ्यता एवं संस्कृति के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में अवगत कराया गया तथा तथा उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।