राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के हर घर तिरंगे थीम के अवसर पर आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में ध्वजारोहण एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश चंद द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके उपरांत महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत गया।
महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. धर्मेंद्र द्वारा संस्कृत के भाति में भारतम भाति में भारतम स्लोगनों को गायन के माध्यम से वीर शहीदों के त्याग और वलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारीयों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक एवं सैद्धांतिक मूल्यों पर अपने विचार अभिव्यक्त किए गये।
महाविद्यालय की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि द्वारा “ओ देश मेरे क्या धन है” देशभक्ति गीत को सुरीले स्वरों में गाकर वीर सहीदों की स्मरण किया गयाा।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यपिका डॉ. सरिता द्वारा किया गया साथ ही इस अवसर पर उनके द्वारा एक कविता का गायन किया गया तथा उनके द्वारा छात्रों को हर घर तिरंगे की महत्वा से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के समापनं पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभ- कामनाएं प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि छात्रों को स्वच्छता , वृक्षारोपण एवं गंगा की निर्मलता को जीवंत रखने के लिए निरंतर प्रयास किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना