राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में बी. ए. एवं बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर में नवप्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन उनके वरिष्ठों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित और वरिष्ठ छात्रों का आपसी परिचय करवाना, महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिवेश की जानकारी देना तथा भविष्य में महाविद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
डॉ. धर्मेंद्र द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा अपने कनिष्ठों का स्वागत गीत गाकर किया गया।कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मिस्टर एवं मिस फ्रेशर की भी घोषणा की गई। अपनी प्रस्तुतियों के आधार पर बी. कॉम. एवं बी. ए. प्रथम सेमेस्टर से अनुराग और वंदना को क्रमशः मिस्टर / मिस फ्रेशर चुना गया, जिन्हें प्राचार्य द्वारा बैच पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को विभिन्न सस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन धीरज रतूड़ी और पंकज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।