उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ रजत जयंती के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
सर्वप्रथम मां शारदे को नमन करते हुऐ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया डॉ दीपक कुमार द्वारा उत्तराखंड कि पर्यटक स्थलों में रोजगार की संभावना पर व्याख्यान दिया गया, डॉक्टर तनुजा रावत द्वारा उत्तराखंड के संस्कृति और कुटीर उद्योग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
डॉ सरिता द्वारा कुमाऊं की संस्कृति ऐपण कला के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया, तत्पश्चात योग प्रशिक्षक श्री देवराज द्वारा उत्तराखंड में योग के महत्व एवं स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गणेश चंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के संस्कृति और समृद्धि से अवगत कराया और सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया और सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर धर्मेंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सह अधिकारी ने किया उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराखंड की साहित्यिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया।
अंत में पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रीय सेवा स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण की सफाई की गई कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी गण एवं छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन