January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पोखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Img 20240227 Wa0049

आज दिनांक 27/02/2024 को प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह के संरक्षण में इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पोखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम कांडी में सरस्वती वंदना से किया गयाl ।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी में मुख्य अतिथि उप प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हिम्मत सिंह रावत ने शिविर का उद्घाटन करते हुए शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडी के प्रधानाध्यापक श्री आर. एल. कोठियाल जी ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया।

उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं।

वरिष्ट प्राध्यापक डॉ. एस. पी. भट्ट एवं डॉ. बी. आर. बद्री ने इस अवसर पर सम्बोधन कियाl डॉ. एस. पी. भट्ट ने कहा कि स्वयंसेवी शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले अनुभवों का लाभ अपने जीवन को साकार बनाने और अपने भविष्य निर्माण में कर सकते हैं।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह ने सभी उपस्थित महानुभावों का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि एन.एस.एस. समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है।

उन्होंने शिविर के दौरान गांव में रचनात्मक गतिविधियां, स्वच्छता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, पॉलीथिन मुक्त गाँव, योगाभ्यास, बौद्धिक कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढाऔ आदि कार्यक्रम संचालित करने की बात कही।

इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान से शिविर की शुरुआत की और आसपास बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह, श्री हिम्मत सिंह रावत जी, डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ. बी. आर. बद्री, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. के. एल. गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आर. ए. कोठियाल, अध्यापिका मनीषा जी, ग्रामीण, व स्वयंसेवी छात्र छात्राएं सहयोग करने के लिए उपस्थित रहे।

About The Author