January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय, पौखाल में हुआ वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Img 20231020 121216

नवल टाइम्स न्यूज़: इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल में दिनाँक 19.10.2023 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन IQAC प्रभारी डॉ. अंधरूती शाह ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता संबंधी जागरूकता प्रदान करने के लिए एस. वी. वेल्थ पार्टनर के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में वित्तीय साक्षरता का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह हमें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाता हैl वित्तीय साक्षरता के अभाव में लोग उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का कुशलतम उपयोग नहीं कर पाते। इसीलिए आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लोगों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक एवं जानकार होना चाहिए I

एस. वी. वेल्थ पार्टनर से प्रशिक्षक श्री विमल झा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में छात्र छात्राओं को वित्तीय नीतियों, बजट, खाता खोलने, ऋण के प्रकार, सरकारी योजनाओं, इंटरनेट लेनदेन, बैंकिंग लेनदेन से संबंधित सुरक्षा उपाय, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग का सुरक्षित उपयोग, डिजिटल भुगतान, वित्तीय क्षेत्रों में करियर योजना पर जानकारी प्रदान की।

श्री झा द्वारा वित्त व बैंकिंग से जुड़े विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा के अलावा गतिविधियों के माध्यम से भी छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह ने श्री झा को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी आर भद्री, डॉ एस पी भट्ट,डॉ. अंधरूती शाह, श्रीमती संतोषी, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता तथा छात्र छात्राओं ने जुड़कर प्रतिभाग किया।

 

 

अन्य खबरें:

उत्तराखंड के एक इलाके की किन्नरों ने कर दी करोड़ों की डील… देखें वायरल वीडियो

About The Author

You may have missed