राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में दिनाँक 24-25 मार्च 2023 को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर के निर्देशन में हुआ।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में मुख्य आकर्षण महिला-पुरुष 100-200 मी. दौड़ एवं युगल बैडमिंटन रहे। जिसमें क्रमशः काशी कमलजीत प्रथम, संजय द्वितीय तथा नीरज आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तो वही महिला वर्ग (100-200 मी दोनों में) सपना प्रथम, शीतल द्वितीय, तथा मीनाक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मी. पुरुष वर्ग में कवेंद्र प्रथम, काशी कमलजीत द्वितीय तथा नीरज आर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में काशी कमल व कवेंद्र की टीम ने विजय प्राप्त की, महिला बैडमिंटन में मीनाक्षी व रेनू की टीम ने जीत हासिल की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने सभी क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्र/छात्राओं को मैडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट पुरस्कार स्वरूप दिये।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफलता के लिए क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर एवं समस्त स्टॉफ को बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के स्टाफ़ ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ए. एन. सिंह जी को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल. गुप्ता कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्रीमती कुसुम, श्री रोशन लाल आर्य, श्री उत्तम रावत, श्री गंभीर, श्री राजपाल सिंह एवं नीरज आर्य, कवेंद्र कुमाई, मीनाक्षी, रेनू, काजल, सचिन, दीक्षांत, नीरज, काशी कमलजीत, पूजा, अंजली, संजय, राहुल, प्रदीप नेगी सहित अन्य छात्र/छात्रएं उपस्थित रहें।