आज दिनांक 20/10/2023 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में प्राचार्य जी के संरक्षण में चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति विषय पर चार्ट बनाकर नशे से होने वाली हानि के संबंध में बताया तथा अपने क्षेत्र को नशा मुक्त रखने का संकल्प लिया।

प्रतियोगिता में कुमारी कोमल, सलोनी,संजना बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम ,कुमारी नेहा बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय, तथा कुमारी सजनी व काजल बीए प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ अनुरोध प्रभाकर, डॉ संतोषी व डॉ के एल गुप्ता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

एंटी ड्रग/ नशा मुक्ति समिति के संयोजक डॉ बी आर भद्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा अपने गांव व क्षेत्र को नशा मुक्ति रखने के लिए कहा।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी ने संभोग संबोधित करते हुए संपूर्ण क्षेत्र वी उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता फैलाने तथा शत प्रतिशत योगदान देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ए एन सिंह जी सहित नशा मुक्ति समिति के संयोजक डॉ बी आर भद्री, प्राध्यापिका डॉ शाह , डॉ अनुरोध प्रभाकर ,डॉ संतोषी,डॉ के एल गुप्ता ,डॉ श्याम कुमार अतः कर्मचारीगण से श्री मनोज राणा,श्रीमती कुसुम,श्री अनिल, गंभीर व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

About The Author