October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में “सत्र 2024-25 मे प्रवेश” हेतु छात्रों को किया जागरूक

Img 20240525 Wa0007(1)

आज दिनांक 25 मई 2024 को इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में समर्थ नोडल एवं बी. ए. प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के द्वारा छात्र छात्राओं को “सत्र 2024-25 मे प्रवेश ” हेतु जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह जी द्वारा की गई,
कार्यक्रम में समर्थ नोडल डॉ. अनुरोध प्रभाकर एवं बी . ए. प्रथम वर्ष प्रवेश समिति के समस्त सदस्यों द्वारा महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अपने अपने गाँव मे हाल ही मे 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को चिन्हित करने एवं उन्हें 31 मई 2024 से पूर्व पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित करने हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम मे डॉ प्रभाकर ने बताया कि उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड के आदेशानुसार राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों मे प्रवेश एवं छात्रसंख्या मे वृद्धि करने हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

जिनमे पोस्टर,बैनर एवं संगोष्ठी आदि कि सहायता से छात्रसंख्या मे वृद्धि किये जाने का प्रयास किया जा रहा हैंI कार्यक्रम मे बताया गया कि 31 मई 2024 के पश्चात पंजीकरण नहीं हो पायेगा, अर्थात जो छात्र 31 मई 2024 तक पंजीकरण नहीं करवाते हैं वे प्रवेश से वंचित रह सकते हैं।

अतः 12वीं उत्तीर्ण छात्र जोप्रवेश के इक्षुक हैं अपने नजदीकी साइबर कैफे मे जाकर 31 मई 2024 से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य करवा लेंI पंजीकरण करवाने हेतु महाविद्यालय मे भी स्टूडेंट एडमिशन हेल्प डेस्क कि स्थापना कि गई हैं जहाँ छात्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पंजीकरण करवा सकते हैंI साथ ही पंजीकरण हेतु मार्कशीट व TC, CC कि बाध्यता को भी कुछ समय हेतु समाप्त कर दिया गया हैं।

साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महाविद्यालय मे नये प्रवेश हेतु छात्रसंख्या मे वृद्धि करवाने मे सहयोग करना प्रत्येक छात्र की मौलिक जिम्मेदारी हैं जिसका निर्वहन सभी छात्रों को पूरे मनोवेग से करना होगा। अंत मे प्राचार्य जीने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम मे समर्थ नोडल डॉ. अनुरोध प्रभाकर प्रवेश समिति के संयोजक श्रीमती संतोषी के अतिरिक्त डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता, एवं कर्मचारीगण श्रीमती कुसुम,श्री मनोज राणा, श्री राजपाल, श्रीअनिल,श्री रोशन,श्री गंभीर आदि कर्मचारियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में सम्मलित रहे।

About The Author