नवल टाइम्स न्यूज़,दिनांक 30 अगस्त 2024 : आज इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य महोदय के दिशानिर्देशन में युवा संसद (तरूण सभा) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह ने कहा कि संसद हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली में सर्वोच्च स्थान रखती है। यह महान संस्था राष्ट्रीय एकता को बनाए रखते हुए, हमारे विभिन्न हितों के बीच सामंजस्य, संश्लेषण और समन्वय स्थापित करती है। इस युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संसदीय ज्ञान व परंपराओं के प्रति समझ को बढ़ाना है।
डॉ. पंकज यादव ने छात्र छात्राओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। युवा संसद में छात्र-छात्राओं ने संसद सदस्यों की भूमिका निभाते हुए सदन संचालन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
अजय ने लोकसभा अध्यक्ष, अंजलि भंडारी ने प्रधानमंत्री, सरिता कोठियाल ने नेता प्रतिपक्ष, गीतांजलि ने शिक्षा मंत्री की भूमिका अदा की। इस दौरान कार्यक्रम में माननीय सांसदों ने देश के आर्थिक विकास, रूपये के अवमूल्यन, देश की सुरक्षा, शिक्षा, महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश हित से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं इत्यादि विभिन्न मुद्दों को संसद में उठाया एवं संसद में संबंधित विभागों के मंत्रीगणों ने अपने प्रत्युत्तर के माध्यम से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा संसद की संसदीय गतिविधियों जैसे प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक पारित कराने आदि का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. बी.आर. भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के.एल. गुप्ता, डॉ. पंकज यादव महाविद्यालय कर्मचारीगण और छात्रसंघ महासचिव कु. मीनाक्षी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।