आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी की अध्यक्षता एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० बी०आर० बद्री जी के निर्देशन मे विभागीय परिषद के द्वारा *राष्ट्रनिर्माण मे साहित्य का महत्व* विषय पर *निबंध लेखन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के अजय ने प्रथम स्थान, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की कु० सानिया ने द्वितीय स्थान तथा बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की संजना व बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की कु० मंजू ने सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के डॉ० श्याम कुमार, भूगोल विभाग के डॉ०के.एल. गुप्ता तथा राजनीति विभाग के डॉ पंकज यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ बी०आर० बद्री जी ने आज हुई निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की तथा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया की आज की निबंध प्रतियोगिता से विद्यार्थी बहुत अधिक उत्साहित थे तथा छात्र छात्राओं ने भविष्य मे पुनः इस प्रकार की प्रतियोगिताओं क़ो आयोजित करने हेतु आग्रह किया है।

अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. ऐन. सिंह जी ने हिन्दी विभाग को एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।

शकार्यक्रम में प्राध्यापक, डॉ. बी. आर. बद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के.एल. गुप्ता, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. के. एल. गुप्ता, डॉ. पंकज यादव के अतिरिक्त कर्मचारी श्री राजेन्द्र राणा , श्री मनोज राणा,श्रीमती कुसुम,श्री राजपाल गुसाईं,श्री अनिल सिंह, श्री रोशन दास, श्री गम्भीर सिंह के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी व हिन्दी विभाग के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

About The Author