Wednesday, September 17, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ ”माय भारत पोर्टल”‘ एनएसएस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

Img 20241028 Wa0030

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने आज दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 को एनएसएस आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत अभिग्रहित ग्राम मोलनो में जनसंपर्क अभियान चलाया और MY Bharat Portal का प्रचार प्रसार, पोर्टल की उपयोगिता और पंजीकरण इत्यादि की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह ने अपने संबोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह के नेतृत्व में स्वयंसेवक अभिग्रहित ग्राम मोलनो में गए और जनसंपर्क किया। इस दौरान डॉ. शाह ने उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भारत सरकार ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल लॉन्च किया है। 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। यह मंच युवाओं को व्यवसायों, सरकारी विभागों और गैर-लाभकारी संगठनों में कार्यक्रमों और सीखने के अवसरों से जोड़ता है। इस तरह की भागीदारी स्थानीय समुदाय के मुद्दों के बारे में युवाओं की समझ को गहरा करेगी और उन्हें रचनात्मक समाधान उत्पन्न करने में मदद करता है। इस पोर्टल पर आप व्यावसायिक कौशल विकास, युवा नेतृत्व और सामुदायिक भागीदारी की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ राष्ट्रीय महत्व की गतिविधियों में भाग लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

सहा. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. एल. गुप्ता ने इको फ्रेंडली दिवाली त्यौहार और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया।

आज आयोजित आउटरीच कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह, सहा. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. एल. गुप्ता, श्रीमति कुसुम, श्री अनिल एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवक कु. रितिका गुसाईं, कु. कृतिका सेमवाल, कु. मीनाक्षी, कु. कोमल, कु. बबीता, अंशुल राणा, नीरज आर्या, संजय इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author