राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में आदरणीय प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी के निर्देशन एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी. आर. बद्री द्वारा महाविद्यालय में नशा मुक्ति शपथ वह नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में नशा मुक्ति से संबंधित छात्र व छात्राओं के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आदरणीय प्राचार्य डॉक्टर ए. एन. सिंह जी द्वारा बताया गया कि हमारा समाज तभी पूर्ण रूप से सभ्य समाज कहलायेगा जब तक समाज नशा मुक्ति नहीं हो जाता इसलिए सभी नशा से दूर रहे चाहे वह नशा लिक्विड व दवाई रूप में अर्थात किसी भी प्रकार का हो। समाज का विकास नशा मुक्ति से ही संभव है जिसमें युवा नशे से दूर रहेंगे तो एक अच्छे समय का निर्माण होगा।

नशा मुक्ति कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर बी. आर. बद्री द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई तथा नशा मुक्त समाज अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर से रैली निकाली गई एवं आमजन को जागरूक किया गया रैली के दौरान लोगों को नशा नहीं करने से जागरूक संदेश दिया गया तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लिंक पर भी छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक नशा मुक्ति शपथ लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया गया।

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन भी कहे गए।

नशा मुक्ति रैली एवं शपथ के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक गण डॉ. अरुंधति शाह डॉ. बबीत बिहान व डॉक्टर गुप्ता एवं महाविद्यालय के छात्र /छात्रा तथा कार्यालय कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

About The Author