राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में कल दिनांक 03 मार्च 2025 को नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशे से मुक्ति के महत्व को बढ़ावा देना और नशे के नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाना रहा।

इस कार्यक्रम के शुभारम्भ में नशामुक्ति/एंटी ड्रग समिति के संयोजक डॉ. बी.आर. भद्री द्वारा सभी का स्वागत व नशा मुक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास हेतु वंहा पर मौजूद युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिसे नशे से बचाकर प्रगति का मार्ग प्रसस्त किया जा सकता है।

डॉ पुष्पा झाबा (विभाग प्रभारी भूगोल) द्वारा समाज में पनप रही नशे के बीमारी और कॉकटेल जैसी प्रथाओं को समाप्त करने एवम उससे होने वाले नुकसानों से छात्रों को अवगत कराया और साथ ही इस संदेश को अपने आस पास के लोगों तक पंहुचाने की अपील भी की।

इसी क्रम में पुरातन छात्रसंघ अध्यक्ष श्री संदीप द्वारा प्रेरणा स्रोत के रूप में छात्रों को नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों और उनसे होने वाले आर्थिक, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से अवगत कराया और इससे दूर रहने की बात की।

संगोष्ठी के अंत में समिति के संयोजक बी. आर. भद्री जी द्वारा महाविद्यालय में अध्धयनरत छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर अनेक शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, पुरातन छात्र श्री संदीप कुमार, एवं खुशी, अंशुल, आँचल, रितिका सहित अनेक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author