आज दिनाँक 07 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में दिनाँक 06-07 मार्च 2025 के दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिँह जी के संरक्षण एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर के निर्देशन में हुआ।

क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने सभी क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए छात्रों को शुभकामनायें दी I

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफलता के लिए क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर एवं समस्त स्टॉफ को बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं यह भी सूचित किया गया की सभी विजेताओं की पुरुस्कार एवं प्रमाणपत्र दिनाँक 08 मार्च 2025 को दिये जायेंगे

क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक , डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ बबीत कुमार जी, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ अरविन्द नारायण जी सहित समस्त कर्मचारी श्री राजेंद्र राणा, श्री मनोज राणा, श्रीमती कुसुम, श्री अनिल, श्री रोशन लाल आर्य, श्री गंभीर, श्री उत्तम रावत, सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्रएं उपस्थित रहें।

About The Author